ताज़ा खबर

पी0एन0आर0 प्राइवेट आईटीआई शेरपुर कलाँ में धूमधाम से मनाई गई गयी विश्वकर्मा जयंती

प्रशिक्षण संस्थानों, इंजीनियरिंग, कालेजों और औद्योगिक संस्थानों में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। मौके पर संस्थानों में हवन पूजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत पी0एन0आर0 प्राइवेट आईटीआई शेरपुर कलाँ में भी हवन पूजन कर विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गई। इस दौरान संस्थान के प्रबंधक अजयशंकर राय और शिक्षकों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की।इस मौके पर प्रबंधक अजय शंकर राय ने भगवान विश्वकर्मा के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और छात्रों को उनके मार्गदर्शन पर चलने की नसीहत दी। श्री राय ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को निर्माण का देवता माना जाता है। विश्वकर्मा देवताओं के शिल्पकार, वास्‍तुशास्‍त्र का देवता, प्रथम इंजीनियर, देवताओं का इंजीनियर और मशीन का देवता कहा जाता है। इस मौके पर पंडित विद्यासागर उपाध्याय, सतीश राय ,सुशील राय, बृजेश राय, विभा राय , प्रमोद राय ,दीक्षा राय, सत्यम उपाध्याय, सुनील यादव ,अजीत यादव, ज्योति राय ,आदि लोग मौजूद रहे।