ग़ाज़ीपुर- जनपद गाजीपुर के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने आज जिला महिला चिकित्सालय के रक्त कोष में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया इस शिविर में कुल 38 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जबकि 15 रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया इस अवसर पर माननीय मंत्री ने रक्तदान करने वाली पांच संस्थाओं जिसमें पयामे इंसानियत फोरम, ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ,अमर उजाला फाउंडेशन को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने आमजन से अधिक से अधिक रक्तदान कर लोगों के जिंदगी बचाने की अपील किया इस महायज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसपी चौधरी डॉ तारकेश्वर प्रसाद रक्त कोष के साकेत सिंह, बृजेश शर्मा, प्रज्ञा तिवारी ,राम जी व अन्य मौजूद रहे।