बैरिया,बलिया। दैवी आपदा की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। आपको किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। यह आपसे मेरा वादा है। 24 घंटे के अंदर सभी पीड़ितों को हुए नुकसान का मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। पानी कम होने के बाद पक्का कटानरोधी कार्य कराकर गंगा की धारा को दूसरे तरफ मोड़ा जाएगा उक्त बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। वे मंगलवार को दुबेछपरा में हुए कटान से नुकसान व बाढ़ की विभिषिका से प्रभावित लोगों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पीड़ितों में राहत सामग्री वितरण के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह रिंग बंधा कैसे कट गया, इसकी जवाबदेही तय की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। कहा कि जनहित के मामले में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि पशुओं के लिए चारा व बाढ़ व कटान पीड़ितं के लिए भोजन, दवाइयां व अन्य जरूरी सुविधा हर हाल में मुहैया कराया जाय। इसमें कहीं से कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि मुख्यमंत्री रिंग बंधे के कटने के 24 घंटे के भीतर ही अचानक कटान देखने व बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंच गए। आनन-फानन में दयाछपरा में जिला प्रशासन द्वारा हेलीपैड बनाकर वहीं पर समारोह का आयोजन किया गया। जैसे ही हैलीकाप्टर उतरा झमाझम बारिस होने लगी। बावजूद इसके सभा स्थल पर भाजपा के कार्यकर्ता व बाढ़ पीड़ित मौजूद रहे। इस अवसर पर मंच पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, सांसद नीरज शेखर, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक धनंजय कन्नौजिया, पूर्वमंत्री राजधारी सिंह, श्रीमती केतकी सिंह, नागेंद्र पांडेय, राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य विजय बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। बैरिया के विधायक सुरेंद सिंह ने मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया।