दुल्लहपुर/गाजीपुर। दुल्हपुर थाना में बुधवार को एक दूजे के हुए प्रेमी जोड़े, जिनके शादी में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक सहित पुलिस व दोनों प्रेमियों के परिवार के लोग मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के जफरपुर गांव निवासिनी निधि पटेल 7 अगस्त को अपने प्रेमी दीपक कुमार गौतम प्राइवेट अध्यापक केसरुआ गांव निवासी के साथ दिल्ली चली गई थी। उधर निधि पटेल की मां प्रतिभा पटेल ने अपनी लड़की की काफी खोजबीन की, नहीं मिलने पर दुल्लहपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के मोबाइल ट्रेस करवाने के बाद पता चला कि लड़की अपने प्रेमी के साथ दिल्ली रह रही है। किसी तरह पुलिस ने दोनों को दुल्लहपुर बुलाया और थाने में बुलाकर पंचायत की और दोनो के बालिग होने से शादी के लिए राजी हुए। उसके बाद दोनों के बालिक होने के नाते शादी का फैसला हुआ। दुल्लहपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, सपा के वरिष्ठ नेता रामवृक्ष यादव, पूर्व प्रधान रामअवध यादव, प्रधान श्रीराम यादव सहित थाने के महिला कांस्टेबल व सम्भ्रान्त नागरिकों की मौजूदगी में थाने के मंदिर में सिंदूरदान, जयमाला के बाद आशीर्वाद का कार्यक्रम हुआ और सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया। लोगों ने दुल्लहपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी की काफी सराहना की।