गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया में श्री विश्वकर्मा पूजनोत्सव के निमित्त सोमवार को रामचरित मानस का शुभारंभ किया गया। मंगलवार को विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर रामचरित मानस पाठ के समापन पर पूजनो परांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।पूजन में सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज की ट्रस्टी एवम प्रबन्ध निदेशक डा० सानन्द सिंह की पूज्यनीया माता सावित्री सिंह.प्रबन्ध निदेशक डा०सानन्द सिंह.निदेशक डा०प्रिती सिंह.काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय. अमित सिंह रघुवंशी ने भाग लिया।विश्व कर्मा पूजन के अवसर पर विशेष रूप से कालेज परिसर में स्थित मारकण्डेय ब्रम्ह बाबा का पूजन एव सैय्यद बाबा की चादर पोशी भी की गयी।
सत्यदेव पालिटेक्निक कालेज एवम सत्यदेव इंस्टीट्यूट में विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।सभी वर्कशाप में हवन पूजन किया गया।सत्यदेव ग्रुप्स के सभी वाहनों का भी पूजन किया गया।इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक डा०सानन्द सिंह के द्वारा उपस्थित साधु.सन्त.फकीरों एवम गरीबों को अंगवस्त्रम एवम दक्षिणा भेंट कर कर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया गया।डा०सानन्द सिंह के हर कार्यक्रम में किर्तन.एवम रामचरित मानस का आयोजन नियम से होता है।डा०सानन्द सिंह अपनी लाख ब्यस्ततम् जिंदगी के बावजूद भी धार्मिक आयोजन में बढ चढ कर हिस्सा लेते है।डा०सानन्द सिंह का मानना है की सत्यदेव ग्रुप्स के निरन्तर विकास में इश्वरीय कृपा एवम साधु सन्त.फकीर एवम गरीबों की दुवाओं का विशेष योगदान है।इनसे ही हम सभी को निरन्तर उर्जा एवम प्रेरणा मिलती है।इन सभी के आशिर्वाद और दुवाओं पर ही सत्यदेव ग्रुप्स की बुनियाद टिकी है।इस कार्यक्रम दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाधिपुरम्. इंजी.अजीत यादव प्रधानाचार्य सत्यदेव पालिटेक्निक कालेज.अमित रघुवंशी. दिनेश सिंह.तेजप्रताप सिंह प्रधानाचार्य सत्यदेव फार्मेसी कालेज. प्रशान्त सिंह सोनू.राम जी गिरी.कृष्णा यादव.इन्द्रजीत सिंह.सुनील यादव प्रधानाचार्य.नवनीत वर्मा.डा०सुनील कुमार सिंह प्रधानाचार्य. राम जी गिरी.चन्द्र भूषण सिंह.रंजीत यादव. दिनेश यादव. प्रमोद सिंह निदेशक राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्यात्मपुरम.राजेन्द्र यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पी जी कालेज गाजीपुर. अवधेश यादव.राकेश यादव युवा सपा नेता.सुनील राय.कृष्णा नन्द उपाध्याय. अविनाश उपाध्याय. शशांक शेखर दूबे.बी डी उपाध्याय. शकील अहमद.दया कुशवाहा. अरबिन्द ओझा. आलोक मिश्रा. जेश कुमार सिंह.डा०संजीव वर्मा. दिनेश यादव. नवनीत वर्मा.जनार्दन साहनी.धनंजय यादव समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे@विकास राय