गाजीपुर।18 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उ प्र के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे सबको समान अवसर मिले तथा सभी को हम समान स्तर पर स्थापित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति समाजिक सुरक्षा की योजनाओं से वंचित न रह जाए इसका सरकार लगातार प्रयास कर रही है।यह बात आज दो दिवसीय जनपदीय दौरे के अंतिम दिन जिले के प्रभारी मंत्री तथा उ प्र सरकार के ग्राम्य विकास व संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला। ने उ प्र सरकार के विकास एवं सुशासन के 30 माह पर लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह मे समाचार संवाद के लोगों से वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुख सुविधा के साथ सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहे इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है।
सरकार उ प्र मे धार्मिक व सांस्कृतिक केन्द्रों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करने के लिए लगातार काम कर रही है। जिससे उ प्र मे राजस्व वृद्धि के साथ साथ विगत ढाई वर्षों मे विकास व सेवा का कीर्तिमान लोगों मे विश्वास भावना के साथ स्थापित किया है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के श्पथ ग्रहण के बाद औद्योगिक विकास क्षेत्र मे एक नया सवेरा आया है।उन्होंने कहा कि विकास के लिए बिजली जरूरी है परन्तु पिछली दो सरकारों के 10 वर्ष के कार्यकाल मे बिजली सिर्फ कुछ जनपदों तक ही सीमित थी लेकिन अब बिना भेदभाव के सभी को बिजली मुहैया कराई जा रही है। गाजीपुर मे बाढ विभिषिका पर मा मंत्री ने कहा कि गाजीपुर मे किसी को विस्थापन की आवश्यक्ता नहीं होगी सरकारी तंत्र बाढ को लेकर पुरी तरह से चैतन्य व सक्रिय है कोई समस्या लोगों को न आए इसके लिए रात दिन प्रयासरत है। सरकार लोगों की सुविधा के अनुसार वरासत की प्रक्रिया को भी आन लाइन करने के लिए तत्पर है ताकि किसी के मृत्यु पर दुर रहने वाले आश्रितों को भी बिना परेशानी वरासत का लाभ सुविधा के साथ मिल सके। उन्होंने कहा कि उ प्र सरकार आगामी दो अक्टूबर को कुछ नीतिगत फैसलों के निमित्त 48 घंटों के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने जा रही है।उन्होंने बाढ के प्रति सरकार की संवेदनशीलता एक बार पुनः दोहराते हुए कहा कि सरकार ने एसडीआरएफ का गठन किया है और वह गाजीपुर मे किसी को भी मुश्किल मे नहीं पडने देंगे।इस अवसर पर विधायक डा संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,विनोद अग्रवाल, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय,श्यामराज तिवारी तथा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा उपस्थित रहे।@विकास राय