गाज़ीपुर न्यूज़

बाढ़ से बढ़ती जा रही दुश्वारियां, प्रशासन राहत पहुंचाने में जुटा

मुहम्मदाबाद : गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही लोगों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। तटवर्ती सेमरा व शिवरायकापुरा गांव में नालों के माध्यम से बाढ़ का पानी फैल गया है गांव में आने जाने वाले अधिकतर रास्तों पर पानी चढ़ गया है।

महादेवा मोड़ से बच्छलपुर जाने वाली सड़क पर काफी पानी होने से लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं। बाढ़ से सबसे ज्यादा दुश्वारी शेरपुर कला गांव के दक्षिण नरदह, माघी, मुबारकपुर, पचासी, पंचानबे, डेढ सौ, जलालपुर आदि जगहों पर रहने वाले लोग काफी दुश्वारियां झेल रहे हैं। नरदह डेरा पर रहने वाले रमाशंकर यादव, रमेश, कुंदन राय, मुबारकपुर के सुनील चौधरी ने बताया कि उन्हें गर्दन तक पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ रहा है। लंगा के डेरा पर रहने वाले बब्बन यादव, लल्लन यादव व रामाशीष ने बताया कि बाढ़ के चलते उनका मिर्च, टमाटर, परवल की खेती के साथ साथ अरहर व बाजरा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। आज सबसे बड़ी समस्या पशुओं के पालने की है। शेरपुर कला गांव के दक्षिण सिरे पर नवनिर्मित पानी टंकी के आसपास पानी फैल चुका है वहीं चट्टी से महावीर जी स्थान जाने वाला मार्ग भी पानी में डूब गया है।

बाढ़ पीड़ितों को वितरित करनें के लिए पांच ट्रकों से राहत सामाग्री पहुंचा शेरपुर

मुहम्मदाबाद : एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता ने शनिवार को सुबह ग्राम सभा शेरपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में निरीक्षण किया। साथ ही  योगी सरकार के द्रारा जारी फरमान की तत्काल बाढ़ पीड़ितों को 24 घण्टे में राहत सामग्री बाटी जाए इसको लेकर प्रशासन बाढ़ पीड़ित ग्राम सभा शेरपुर में मुस्तदैद दिख रही है। ग्राम सभा के दूर डेरो पर रहने वाले लोगो के लिए आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था करायी। एवं शाम को तत्काल शासन प्रशासन को सूचित कर एक हजार बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराया।साथ  ही देर रात्रि तक कालेज परिसर में ट्रक से आए राहत सामग्री को सुरक्षित स्थान पर रखवाए ।जो रविवार को सुबह इंटर कालेज शेरपुर खुर्द में वितरित होगी इस मौके पर तहसील दार घनश्याम,अपर,तहसीलदार शिवधर राम चौरसिया,कानूनगो शिवबचन सिह यादव,लेखपाल रवि कुमार,चौकी इंचार्ज मच्छटी नन्दलाल कुशवाहा, रामचन्द्र सिंह यादव,जनार्दन पांडेय,कार्यवाहक ग्राम प्रधान चन्द्र भूषण राय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष राय सिन्टू ,मार्कण्डेय राय, जयानन्द राय मोनू, छोटू राय एवं भांवरकोल थाना के पुलिस मय फोर्स के साथ आदि लोग मौजूद रहे ।