भांवरकोल/ स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरपुर ग्राम सभा के माघी,पचासी,नरदह,जलालपुर,सत्तर,मुबारकपुर,छानबे व बकुलहा मौजा के बाढ़ पीड़ितों को एसडीएम मुहम्मदाबाद राजेश कुमार गुप्ता व तहसीलदार घनश्याम ने पहुंचकर राहत सामग्री का वितरण किया। रविवार को सुबह शेरपुर खुर्द स्थित शहीद संस्मरण इंटर कालेज के प्रांगण में बाढ़ पीड़ितो को राहत सामग्री का पैकेट वितरित किया गया।
इस पैकेट में दस-दस किलो आटा, चावल व आलू, दो किलो अरहर की दाल, एक किलो भूना हुआ चना, 10 पैकेट बिस्किट, 2 लीटर मिट्टी का तेल, एक पैकेट फरुही,एक मोमबत्ती तथा एक माचिस है।
इसके साथ ही अधीक्षक डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य टीम ने पीड़ितों को बुखार,डायरिया,खुजली व अन्य बीमारियों की दवा दी गई।
शेरपुर के कार्यवाहक ग्रामप्रधान चंद्रभूषण राय ने बताया कि अगले एक दो दिनों में शेष बचे सभी बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बाटी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष राय सिंटू, थाना भांवरकोल के एसआई गुलाम हुसैन,नायबताहसिलदार शिवधरराम चौरसिया,क़ानूनगो शिवबचन सिंह यादव,छोटू राय,डॉ आकाश कुमार,विक्रम दयाल,प्रवीण चौहान,आशा राय, कुसुम पांडेय, अनिता राय, नीता राय,सहित सैकड़ों बाढ़ पीड़ित उपस्थित रहे।