गाजीपुर आसपास

राइस मिल में चोरों ने लगायी नकब

भांवरकोल थाना के अंतर्गत मलिकपुरा गांव में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की देर रात मलिकपुरा गांव में राधा राईस मिल पर बने एक कमरे के पीछे चोरों ने धावा बोल दिया और सेंधमारी की। मौके पर कीमती सामान न मिल पाने से चोरों को असफलता हांथ लगी। मिल मालिक विकास राय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि राइस मिल के साथ साथ एक दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि पास के ही गांव मलसा और मुर्की में भी चोरी की वारदात जोरों पर हैं। बताते चलें कि मलिकपुरा गांव तथा उससे सटे जो भी गांव हैं वो अति संवेदनशील क्षेत्र माने जाते हैं। इन क्षेत्रों में अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देते हैं और गायब हो जाते हैं। इस चोरी और छिनैती के खेल में किसी की जान भी जा सकती है लेकिन अफसोस की बात ये है कि भांवरकोल थाना अब भी लापरवाह बना हुआ है। पुलिस की नाक के नीचे नंगा नाच होता है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है। पुलिस रात में इन क्षेत्रों में गश्त भी नहीं करती है। मिली जानकारी के अनुसार पहले भी इस तरह की घटनाएं मिल मालिक की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान और राइस मिल पर हो चुकी हैं लेकिन पुलिस आज भी अपराध को रोक पाने में नदारद दिख रही है। योगी सरकार में जहां एक तरफ अन्य स्थानों पर प्रशासन सख्त रूख अख्तियार कर रहा है वहीं भांवरकोल थाना अब भी नाकाम दिख रहा है।