गाज़ीपुर न्यूज़

सत्यदेव कालेज ने रक्तदान शिविर में रक्त देने वालों का ताँता

गाजीपुर:सत्यदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी के तत्वाधान में विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण एवं दवाइयों की विस्तृत जानकारी के संबंध में एक वृहद कार्यक्रम “यूज़ ऑफ सेफ एंड इफेक्टिव मेडिसिन फॉर ऑल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज की संस्थापिका श्रीमती सावित्री सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके तथा कर्मवीर सत्यदेव सिंह की प्रतिमा पर पुष्पार्चन करके की। सत्यदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ.तेज प्रताप सिंह ने संस्थापिका को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ. पीके कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि संजीवनी हॉस्पिटल के निदेशक राजेश राय व सिंह हॉस्पिटल की निदेशिका डॉ. अनुपमा सिंह, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.अमित, गुडविल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. भुवनेश्वर पांडे का स्वागत सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सानंद कुमार सिंह ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन में डॉ सानंद सिंह ने अपने पिता के स्मृतियों एवं सपनों का जिक्र किया। उन्होंने चिकित्सक को इस धरती पर ईश्वर का प्रतिरूप बताया। स्वागत सम्मान के उपरांत अतिथियों ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।मुख्य अतिथि पीके कुशवाहा ने अपने भाषण में दवाइयों के प्रयोग पर सावधानी बरतने पर विशेष जोर दिया। साथ ही सानंद कुमार सिंह को विशेष बधाई दी। विशिष्ट अतिथि डॉ अनुपमा सिंह ने कहा कि जिस औषधीय वृक्ष को कर्मवीर सत्यदेव सिंह जी ने लगाया था आज वह पुष्पित और पल्लवित हो रहा है। जिससे हजारों लोग लाभान्वित हैं।कार्यक्रम में छात्र छात्राओ द्रारा सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमे राधा कृष्ण गीत पर नृत्य की खूब सराहना हुई।जिसमें कृष्ण की भूमिका सतीश कुमार और राधा अंजली ने निभायी।अनुपमा सिंह ने विद्यालय परिवार को विशेष बधाई दी। डॉ. राजेश राय ने भी इन कार्यक्रमों के लिए सानंद कुमार सिंह को शुभकामनाएं दी। अंत में कार्यक्रम का समापन संस्था के प्रमुख डा.तेज प्रताप सिंह के आभार भाषण से हुआ। इस अवसर पर डॉ. दिग्विजय उपाध्याय, सुनील कुमार सिंह, सुनील यादव, अरशद, श्याम, विनोद, अमित वर्मा, धर्मेंद्र, मनोज, पूजा, स्मिता आदि मौजूद रहे।