सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के द्वारा आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 5000 किलोमीटर साइकिल यात्रा जिसका उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं शहीद सम्मान यात्रा के विषय में बुधवार को आगाज हो गया। यह यात्रा प्रसिद्ध गांधीवादी विचारधारा के जनक एवं शिक्षाविद प्रोफेसर योगेंद्र यादव तथा प्रसिद्ध समाजवादी विचारधारा के समर्थक एवं शिक्षाविद प्रोफेसर सानंद कुमार सिंह के कुशल संयोजन में 2 अक्टूबर 2019 को मां वैष्णो देवी के दर्शन के उपरांत जम्मू कश्मीर लाल चौक से प्रारंभ होकर पंजाब ,हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु होते हुए लगभग 123 दिन की यात्रा करके 30 जनवरी 2020 को कन्याकुमारी में रामेश्वरम दर्शन के साथ समाप्त होगी।
इस यात्रा में विभिन्न जनपदों के ग्रामीण लोगों के बीच जाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक करना, विभिन्न विश्वविद्यालयों में पर्यावरण गोष्ठी आदि कार्यक्रम होंगे। यात्रा के लिए सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित सिंह रघुवंशी की देखरेख में यात्रा रथ का निर्माण कराया गया है। यात्रा रथ को महाविद्यालय के संरक्षक डॉ. सानंद कुमार सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।