ताज़ा खबर

प्रधानाचार्य ने संचारी रोग रोकथाम के लिए छात्र छात्राओं किया जागरूक

भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत शेरपुर खुर्द स्थित शहीद संस्मरण इंटर कालेज में संचारी रोग नियंत्रण के लिए छात्र छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानचार्य राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा
संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम हेतु यह अत्यन्त आवश्यक है कि जनसहभागिता के माध्यम से समाज में साफ-सफाई, मच्छरों की निरोधात्मक कार्रवाई, जल जमाव को रोकने की रणनीति तैयार की जाये एवं समाज की सहभागिता से संचारी रोगों के फैलाव को रोका जाए।पानी को क्लोरीन टैबलेट के माध्यम से साफ करने का प्रदर्शन, हाथ धोने का प्रदर्शन, खुले में शौच से मुक्ति, गंदगी व कूड़े के ढेर की सफाई तथा कूड़े का उचित निस्तारण के सम्बन्ध में व्यापक जन जागरूकता के कार्यक्रम किये जाएं।संचारी रोगों के लक्षण और बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करें। संचारी रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार को रोकने के लिए लोगों को जानकारी उपलब्ध कराएं। आगे कहा कि लोग जागरूक होंगे तो बीमारियों को बहुत हद तक कम किया जा सकता है।इस जागरूकता कार्यक्रम में विधालय के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया