नरही (बलिया):फेफना विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता बंशीधर यादव ने आईटी बन्धे पर शरण लिए गड़हाँचल के पीड़ितों के पास पहुंच कर उनका हाल जाना और गड़हाँचल के तटीय इलाके के गाँव थम्हनपुरा, इंदरपुर, अजोर पुर, भिखारीपुर, कोट, मझरिया, मिल्की मठिया, इच्छा चौबे का पूरा, शाहपुर बभनौली, छपन का डेरा, कुलड़िया, पलिया खास, सरवन पुर का डेरा, रामगत का डेरा सहित हर जगह पहुंचकर बन्धे पर शरण लिए पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण किया।सपा नेता ने वंशीधर यादव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बाढ पीडि़त लोगो को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हों।हर सम्भव पीड़ितों को अपने स्तर से मदद की जायेगी।