गाज़ीपुर न्यूज़

भाजपा नेता अविनाश कुमार सिंह की पन्द्ररहवीं पुण्यतिथि मनी

बाराचवर-स्थानीय गांव निवासी भाजपा नेता स्व० अविनाश कुमार सिंह की पन्द्ररहवीं सर्व दलीय पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आवास पर धूमधाम से दलीय सीमाएं तोडकर लोगो ने श्रद्धांजलि दी।गौरतलब हो की स्व०सिंह को 26सितम्बर सन 2004 को बाराचवर चटटी स्थित चाय की दुकान मे स्वचालित हथियारों से लैस अपराधियो ने गोली मारकर आजीवन के लिए मौत की नीद सुला दिये।पहले उन अपराधियो ने स्व० अविनाश कुमार सिंह के बारे मे लोगो से पूछे की उनसे मिलना है इसके बाद वे अभिनास कुमार सिंह के पास गये उन्होने पहले दुकानदार से उन लोगो को बर्फी से पानी पिलवाया अपराधी खुब इतमिनान से बर्फी खाकर पानी पिये इसके बाद कई गोलियां उनके सीने मे उतार दिये और असलहा लहराते चलते बने। वक्ताओ ने एक स्वर मे कहा कि स्व० अविनाश कुमार सिंह नेक दिल ईशांन थे वे गरीबो मजलूमो बेसहारो के लिए सहारा का कार्य करते थे।आज उनका असमय समय मे चला जाना सबके लिए दुखदाई है।कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि राज्य सभा सदस्य नीरजशेखर ने स्व०सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा की जब हम राजनीति के क्षेत्र मे पहली बार जहुराबाद विधान सभा मे पैर रखे थे तो उन महान आत्मा के बारे मे लोगो ने मुझे अवगत कराया था लेकिन उनसे मेरी कभी मुलाकात नही हुई थी।अखबारो के माध्यम से पता चलता था कि स्व०सिंह की पुण्यतिथि मनी है पन्द्रहवीं पुण्यतिथि पर उनके परिवार ने मुझे याद किया मै अपना बहुमुल्य समय निकालकर पहुचा। सुबह से ही आज मौसम भी खराब चल रहा है रूक रूक कर बारिश भी हो रही है।इसके वावजूद भी लोग कार्यक्रम मे पहुचे है।मै उन लोगो के प्रति आभार प्रकट करता हुं।और मै सपा से राज्य सभा के सदस्य पद से इस्तीफा दिया और भा ज पा के झड़े के नीचे आकर फिर दोबारा सदस्य बना तो आज पहली बार जहुराबाद विधान सभा के बाराचवर गांव निवासी स्व०अभिनास कुमार सिंह जी की पुण्यतिथि मे पहुचकर श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला।जब इस परिवार को मेरी जरूरत पडेगी मै परिवार के साथ खड़ा दिखाई दूगा।इस अवसर पर ओम भारत गैस की तरफ से सैकड़ो गरीब महिलाओं मे मे गैस कनेक्शन का प्रमाणपत्र भी महिलाओ को वितरित किया।कार्यक्रम को पूर्वाचल विकास बोर्ड के सदस्य एवं जहूराबाद विधान सभा प्रभारी जितेन्द्रनाथ पाण्डेय विजयशंकर राय राजेन्द्र चौधुरी ओमप्रकाश यादव बासुदेव पाण्डेय कृष्णानन्द राय विरेन्द्र नाथ राय रामदरश पाल कमलेश यादव मुन्ना राईनी नथुनी सिंह धनन्जय चौबे चन्द्रभान सिंह कपिलदेव केशरी नागेन्द्र पाण्डेय कौशल सिंह रामकरन विंद शिवजी सिंह भोला सिंह आदि लोगो ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान उमेश सिंह देवेन्द्र सिंह नन्हे सिंह छोटू सिंह अशोक यादव मुन्ना चौहान असलम अंसारी असगर संतोष पासवान मुनीर अंसारी महेन्द्र गुप्ता ओमप्रकाश राय अभिषेक सिंह मिण्टू लालू कुशबाहा शिवशंकर कमलापुरी आदि लोग मौजूद रहे।सास्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से गायक अभिनेता चन्दन नन्दन अभिनेत्रि प्रियाशू सिंह ने एक से बढ एक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भूत पूर्व शिक्षक बनवारी सिंह ने किया तथा संचालन दीपक सिंह ने किया।अंत मे स्व०सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन रह कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया।अत मे कार्यक्रम के आयोजक बृजेन्द्र सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।