मुहम्मदाबाद/गाजीपुर:प्रदेश आवाहन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिले की सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने व बेपटरी हो रही कानून व्यवस्था का विरोध किया। इसके अलावा महंगाई, किसानों से जुड़ी समस्याओं का भी जनहित में जल्द निस्तारण कराने की मांग की गई।पूर्व प्रत्याशी राजेश राय पप्पू के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद 18 सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल को संबोधित राजेश कुमार गुप्ता को दिया।इस मौके पर जगदीश कुशवाहा टून जी पाठक तुंग नाथ खरवार जवाहर यादव श्याम नारायण यादव पारस यादव कमलेश राय शर्मा गर्जन यादव सुरेश यादव मंगला यादव पारस नाथ पाठक संतोष राय शैलेन्द्र कुमार यादव गायक दया शंकर यादव,शिवानन्द यादव हलचल जुल्फेकार अहमद अजय पांडेय नविन राय नागा लक्ष्मण यादव छागुर यादव जयप्रकाश कैलाश यादव अतुल तिवारी रामअशिष यादव उमेश यादव संजय यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे ।संचालन शाहिद खाॅ ने किया।