प्रादेशिक

राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता राजस्थान में जनपद के तीन खिलाड़ी जलवा बिखेरेंगे

मुहम्मदाबाद/गाजीपुर:ऑल इंडिया ओपन हरियाणा राज्य के पानीपत में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में गृह जनपद गाजीपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जो मूल रूप से रहने वाले मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम परानपुर निवासी मनीष यादव (14) पुत्र नितिन कुमार,नदीम खाॅ पुत्र यूनूस खाॅ ग्राम मऊरा बाराचवर फुटबॉल खेल में परानपुर निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र लल्लन यादव का चयन दौड़ के लिए हुआ है।नौ नम्बर को होने वाला राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर में भाग लेंगे।इसकी जानकारी होने पर पैतृक गांव सहित क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।समाजसेवी इंद्रजीत राजभर,पूर्व सैनिक जनार्दन गोड़ ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर नितिन यादव, मंगला यादव रविन्द्र यादव जितेन्द्र यादव, जनार्दन गोण विनोद गुप्ता, रामकरन लालू यादव रामकृत यादव रामअशिष, सुरेन्द्र मारकंडे घरभरन राजभर आदि लोग मौजूद थे।