गाज़ीपुर न्यूज़

लगातार बारिश थमने के बाद तेज धूप से लोगो को मिलीं राहत

गाजीपुर: जिले में चार दिन की बरसात के बाद निकली धूप से लोगों को किचकाच से राहत मिली। इस दौरान सड़क व गलियों में फैला कीचड़ सूख गया। आवागमन सुचारू हो गया लेकिन एक बार फिर उमस बढ़ गई है। हालांकि पंखे व कूलर राहत दे रहे हैं। बताते चलें कि चार दिन झमाझम बरसात से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। पूरे दिन व रात बारिश होने से रात में भी मौसम काफी ठंडा हो गया था। गुरुवार को सुबह से तेज धूप निकलने से लोगों ने काफी राहत महसूस की। बारिश के चलते कपड़े तक नहीं सूख पा रहे थे। धूप होने के चलते लोग सुबह से ही कपड़ों को सूखान में लग गए थे। वहीं सड़कों पर फैला कीचड़ भी सूख गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी राहत मिली।