गाजीपुर आसपास ताज़ा खबर धर्म/आस्था

बक्सर:श्रद्धा से याद किए गए पुण्यतिथि पर संत वेणीमाधव दास महाराज

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)

उधुरा/बक्सर। धर्मनगरी में श्रीराम मंदिर शान्ति धाम उधुरा के संस्थापक संत वेणीमाधव दास महाराज के 15वी पुण्यतिथि पर शिद्दत के साथ याद किया गया। इस माैके पर अयोध्या से आए श्री श्री 1008 महामंडेलश्वर शिवरामदास महाराज उपाख्य फलाहारी बाबा व भक्तगणों ने संत वेणीमाधव दास मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया और कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला।

इस अवसर पर आश्रम के वर्तमान महन्त भरतदास महाराज ने कहा कि संत वेणीमाधव दास महाराज का भिवानी में विशिष्ट स्थान था। लाेग आदर पूर्वक सम्मान करते थे। विद्वता में गुरु जी अपने आप में महान थे।

देश के हर प्रान्तों में उनके शिष्य है। गुरूदेव ने उधुरा में एक विशाल आश्रम की स्थापना की, जिसकाे मैं उनके पदचिन्हाें पर चलकर आगे बढ़ा रहा हूं और मन्दिर के उत्तराेत्तर विकास के लिए संकल्पित भी हूं।

हमारे गुरु ने वो सबकुछ दिया जो अपने सांसारिक जीवन में मै कभी प्राप्त नही कर पाता। उन्होंने सदा राम और गुरु का आश्रय लेने को कहा।

श्री 1008 महामंडेलश्वर शिवरामदास महाराज उपाख्य फलाहारी बाबा ने कहा कि अपने कर्तृत्व से बनायी हुई  कीर्ति ही मनुष्य को अमर बनाती है ।

त्याग और परमार्थ का जीवन ही समाज का कल्याण करता है। गुरु बहुत कुछ देता है किन्तु सद्गुरु के माध्यम से सबकुछ मिल जाता है। उन्होंने कहा की दशहरे के दिन से सत्संग प्रारम्भ होगा जो प्रत्येक दिन शाम को चलाया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मन्दिर के संस्थापक वेणीमाधव दास महाराज जी गृहत्याग के 60 वर्ष बाद जब अपने जन्मभूमि उधुरा लौटे तो मातृभूमि को समर्पित अपने इष्ट श्रीराम का मंदिर बनवाया था,जो क्षेत्र में आज नौलखा मंदिर के नाम जाना है।

इस पूरे महाेत्सव की अध्यक्षता महंत भरतदास महाराज ने की।पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयाेजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साधु संत व भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया।

अन्त में अयोध्या से आए श्री श्री 1008 महामंडेलश्वर शिवरामदास महाराज उपाख्य फलाहारी बाबा ने आए हुए साधु संत और विशिष्ट जनाें को अंगवस्त्रम व स्वच्छता के प्रति जागरूक कर साबुन देकर स्वागत-सत्कार किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश राय ने किया।

इस माैके पर पुजारी जगदीश दास,रामदास, आशुतोष राय, विकास राय, झिंगुरी राय, दिनेश ,सोनू, शैलेन्द्र, राहुल,दिवाकर,प्रभात, अरविंद,रवि,हिमांशु त्रिपुरारी,राजू,रिशु,दीपक, प्रमोद,सुशील,अजय सिंह आदि भक्तगण उपस्थित रहे।