गाज़ीपुर न्यूज़

समारोहपूर्वक मनाई गई पशुपतिनाथ राय इंटर कालेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती

गाजीपुर:भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के पशुपतिनाथ राय इंटर कालेज में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 150 वां जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी का 115 वीं जयंती पर झंडारोहण एवं तैल्यचित्र पर फूलमाला चढ़ाकर प्रारम्भ किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अजय शंकर राय ने बच्चो को गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन परिचय का उल्लेख किया। श्री निराला ने कहा की बापू अहिंसा के पुजारी और भारत की आजादी के प्रखर योद्धा थे और शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने और वे अपने जीवन काल में सादगी जीवन जीने का परिचय दिए।


इस मौके पर स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता करायी गयी जिसमे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन देव चंद राम ने किया।इस अवसर पर व्यवस्थापक जयशंकर राय, प्रधानाचार्य अनूप सिंह यादव
सतीश राय, सुशील राय ,उपेन्द्र उपाध्धाय, विभा राय, दीक्षा राय, दिनेशकुशवाह, प्रमोद राय,विद्यासागर उपाध्याय, सत्यम उपाध्याय, मनोहर लाल,अजीत यादव, सुनील यादव,निधि राय शुस्मिता राय ,निशा राय ,चंदन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।