भांवरकोल/गाजीपुर: शेरपुर कलाँ स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। शिक्षक बाला जी राय द्वारा दोनो के जीवनी के बारे में विस्तृत रूप से बच्चो को जानकारी दी गई। सभी बच्चों ने दोनों शख्सियतों के विचारो से प्रेरणा लेकर उन्हे अपने जीवन में अपनाने की शपथ ली।
प्राथमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी व शास्त्री के नारे के साथ स्वच्छता के प्रति लोगो में जागरूकता लाने रैली भी निकाली गई। इसमे पर्यावरण संरक्षणए स्वच्छता बनाएॅ रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही लोगों को संदेश दिया गया कि कचरा कूड़ेदान में ही डाले प्लास्टिक का उपयोग न करे जिसके जगह जूट या कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें।इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान जय प्रकाश राय मदन राय सुरेश राय सविता राय कौशल्या उपाध्याय एवं रसोईया सहित सभी छात्र-छात्राएं शामिल रहे।