गाजीपुर (मुहम्मदाबाद) : तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा ग्राम प्रधान शशिकान्त शर्मा भुवर के नेतृत्व तत्वाधान में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों में जागरूकता के लिए एक रैली भी निकाली गई।इसके अलावा बाजार में ग्राहक एवं दुकानदारों को एक एक कपड़े का थैला बाटा गया। इस मौके पर गांव की गली व नालियों की सफाई के साथ ही ग्रामीणों ने गांव को साफ सुथरा रखने का संकल्प भी लिया।वक्ताओं ने कहा कि सफाई से गांव में गंदगी व मक्खी-मच्छरों से बचा जा सकता है।
इस मौके पर तेलहा अहमद, डॉ0 एकलाख अहमद, हरेन्द्र यादव, राकेश गुप्ता, धर्मेन्द्र, सोनू, शालिनी, करनवीर, अंशू, आरुषी, चन्दन, मोहन, सन्दीप, अनील, बृजेश, सुजीत, प्रियांशु, देवेन्द्र वर्मा, हमारे सफाई कर्मी मोहन, धीरेन्द्र आदि लोग शामिल रहे।