ताज़ा खबर

पटना: पीड़ितों के मदद करने पहुँची स्वर्णिम सवेरा की टीम

सच है, विपत्ति जब आती है!
कायर को ही दहलाती है!!
सूरमा नही विचलित होते!
क्षण एक नहीं धीरज खोते!!

बिहार की राजधानी पटना में आई प्राकृतिक आपदा ने पूरे बिहार को तहस नहस कर दिया है। इस संकट की घड़ी में स्वर्णिम सवेरा ट्रस्ट के संस्थापक दीपक सिंह व निशांत राय अपनी टीम के साथ पटना पहुंचे।साथ में पानी की 3000 बोतलें , ब्रेड , बिस्किट , एक क्विंटल दूध व अन्य सामग्रियों का वितरण किया ।
ट्रस्ट के संस्थापक दीपक सिंह द्वारा हेल्प लाइन सुविधा भी जारी की गयी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो कही निचली इलाके में फंसे हो या जिन्हें राहत सामग्री की दरकार है वे लोग +91- 8076617544 पर सम्पर्क कर सकते है , ट्रस्ट की टीम हर कीमत पर राहत उनतक पहुंचेगी ।ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी० शरत राय ने इस सामग्री वितरण में आर्थिक व सामग्री के रूप से सहयोग करने वाले सभी सज्जनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि यही हमारे देश की अनेकता में एकता की मिसाल है ।