गाज़ीपुर न्यूज़

भोजपुरी नवरात्रि देवी गीत बिक्कू शेरपुरी के आवाज में हुआ लांच

गाजीपुर:एक अक्टूबर (मंगलवार) को भोजपुरी नवरात्रि देवी गीत ‘पहाड़वा छोड़ के आजा…” एवं “भक्त पुकारे तोहरे दुआरे गीत…” हमारा के चाही चरणीया के धूल…” यू टूयूब पर आडियो/वीडियो गीत लांच किया गया । इस गीत को भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत शेरपुर कला गाँव के रहने वाले भोजपुरी गायक बिक्कू शेरपुरी ने अपनी सुंदर आवाज में गाया है। जिसके बोल ‘‘पहाड़वा छोड़ के आजा…’ एवं ‘भक्त पुकारे तोहरे दुआरे गीत…..’’ .” हमारा के चाही चरणीया के धूल.. “है। गायक बिक्कू शेरपुरी ने बताया वाराणसी के मंदिर एवं पार्कों में शूटिंग हुआ है।इसके अलावा इसमें छः और गीत हैं जो अगले महीने तक रिलीज हो जायेगें।उन्होंने बताया कि मैं एक छोटे से गांव से निकलकर आया हूं।गायकी मेरी पहली पसंद है। बिक्कू ने बताया कि यह गीत काफी अच्छा बना है और लोगों को पसंद भी आ रहा है।

जनपदवासियो से निवेदन करते हुए बिक्कू शेरपुरी ने कहा कि वे यू टूयूब पर उनका यह गीत अधिक से अधिक लोग देखें ताकि उनका आत्मविश्वास बड़े और वे आगे भी काम करें।

यह एलबम भक्ति  टीम फिल्म्स प्रोडक्शन में बनी है जिसके गीतकार सुरेश राय,संयोजक सुनील सिंह,विशेष आभार दीनबंधु उपाध्धाय, छोटे बाबा,दिनेश बाबा सहित अन्य लोगो का प्यार दुलार और आर्शीवाद सदैव मिलता रहता है।