माँ कष्ट हरणी धाम करीमुद्दीनपुर में शारदीय नवरात्र के सप्तम दिवस पर भोर से ही श्रद्धालुओं का आने का क्रम शुरू हो गया।सुबह के आठ बजते बजते मां का धाम परिसर खचाखच भर गया।नौ बजे तक लगमग ग्यारह हजार अखण्ड दीपक मां के धाम में जिसे जहां भी जगह मिल गयी वहीं जला दिया।पूरे भारत में मां कष्ट हरणी धाम एक इकलौता सिद्धपीठ है जहां माताओं के द्वारा अपने पुत्र एवम परिवार की सलामती.कुंवारी कन्याओं के द्धारा योग्य जीवन साथी.विवाहिता अपने सुहाग की सलामती.नि:संतान महिलाएं संतान समेत अन्य मनोकामना के लिए भी अखण्ड दीपक जलाती है।मां कष्ट हरणी की कृपा से तीनो ताप दैहिक दैविक एवम भौतिक ताप समाप्त हो जाते है।सुबह से दोपहर तक मुहम्मदाबाद चितबडागांव मार्ग पर दर्शनार्थियों की भारी भीड दिखाई दी।सुरक्षा की कमान इन्सपेक्टर करीमुद्दीनपुर अशेष कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ बखूबी संभाले है।मां कष्टहरणी धाम के मुख्य प्रवेश द्वार. मां के भवन के अन्दर एवम सडक पर भी जगह जगह पुलिसकर्मी मुस्तैदी से डटे रहे।महिलाओं के लिए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात है।दिन भर थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर भी अपने सहयोगियों के साथ चक्रमण करते रहे।आज की भींड ने हर साल के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया।महिलाओं की भारी भींड को देख कर थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर के द्वारा थाना परिसर में आनन फानन में व्यवस्था कराया गया।बैठने के लिए भारी मात्रा में दरी एवम पेयजल की भी अतिरिक्त ब्यवस्था करायी गयी।दूर दराज से आइ सैकडो की संख्या में महिलाओं ने थाने पर ही अपना आसन जमां लिया।श्रद्धालु महिलाओं की ब्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष खुद परेशान नजर आ रहे थे।उनके मातहतों ने अविलम्ब ब्यवस्था कराया।सडक पर यातायात ब्यवस्था भी पुलिस कर्मी सुबह से देर रात संभालते रहे।भींड को नियंत्रित से लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से आवश्यक दिशा निर्देश भी पुलिस के द्वारा ही दिया जा रहा था।सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधीपुरम् बोरसिया के प्रबंध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह.काउंसलर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज दिग्विजय उपाध्याय.डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय समेत ढेर सारे भक्तों ने मां कष्टहरणी का दर्शन पूजन किया।डाक्टर सानन्द सिंह ने दो अक्टूबर को मां वैष्णव देवी के दर्शन के पश्चात जम्मू से कन्याकुमारी तक की सायकिल यात्रा के शुभारम्भ के पश्चात गाजीपुर आगमन पर सर्वप्रथम मां कष्टहरणी धाम में पहुंच कर के सुरक्षित एवम सफल सायकिल यात्रा के लिए मां से आशिर्वाद मांगा।इस अवसर पर मां का पूजन मंदिर के वर्तमान पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा कराया गया।पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा प्रसाद एवम चुनरी भेंट किया गया।इस मौके पर हरिद्वार पाण्डेय.ओंकार नाथ राय. किशुन देव उपाध्याय.महेश्वर पाण्डेय.सुनील राय.श्याम बहादुर राय.दिनेश राय गुडु. टुनटुन राय.गोपाल राय.बृहद राय.देवेन्द्र राय.समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।@विकास राय