ताज़ा खबर

नवरात्र में मां वैष्णव का मां कष्टहरणी एवम कामेश्वर धाम का डाक्टर सानन्द सिंह ने किया दर्शन।

जम्मू से कन्याकुमारी तक के लिए निकली सायकिल यात्रा के सफलता के लिए सत्यदेव कालेज गाजीपुर में नवरात्रि में आयोजित किया गया पूजन।

सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधीपुरम् बोरसिया गाजीपुर में नवरात्रि के शुभ अवसर पर हवन पूजन का आयोजन किया गया।इस पूजन में सत्यदेव ग्रूप्स आफ कालेजेज की ट्रस्टी सावित्री सिंह.सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह.सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज की निदेशक डाक्टर प्रीति सिंह ने भाग लिया।पूजन में सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाजीपुर के द्वारा जम्मू से कन्याकुमारी तक के लिए 5000 किलोमीटर की सायकिल यात्रा निकाली गयी है उस सायकिल यात्रा के सफलता के लिए एवम सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के लिए प्रार्थना की गयी।इस पूजन में दिग्विजय उपाध्याय. अमित सिंह रघुवंशी समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

विकास राय