मुहम्मदाबाद ब्लॉक । सेंट्रल बार एसोसिएशन के सचिव अरुण श्रीवास्तव व ए डी जे प्रयाग आलोक श्रीवास्तव के पिता व बार के पूर्व अध्यक्ष हृदयनाथ श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ अधिवक्ता कन्हैया यादव की मृत्यु पर सदस्यों ने बुधवार को सेंट्रल बार के अध्यक्ष आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में बार परिसर में एक बृहद शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी तथा मृतात्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन रह ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा को सम्बोधित करते हुए बार के अध्यक्ष आलोक कुमार राय ने कहा कि मृदुलस्वभावी पूर्व अध्यक्ष सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओ की मृत्यु से अधिवक्ता समाज विचलित है इससे उत्पन्न रिक्तता की भारपाई हम कभी नही कर सकते ।विदित हो कि हृदयनाथ श्रीवास्तव की मृत्यु सोमवार की शाम को उनके पैतृक निवास मुहम्मदाबाद गंज पर हो गई उनका दाह संस्कार मंगलवार को बलुवा घाट पर किया गया मुखग्नि उनके छोटे पुत्र आलोक श्रीवास्तव ने दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाशंकर दूबे अनिल राय सन्तोष श्रीवास्तव प्रेमशंकर राय संजय राय आनन्दप्रधान मुन्ना यादव सदानन्द यादव मृत्युंजय राय जय सियाराम यादव पप्पू यादव मदन राय रिपुसूदन राय आशुतोष राय विनय राय विमल राय उमाशंकर सिंह कृष्णमोहन लाल समता बिंद ओमप्रकाश राय रमेश राय सत्येंद्र राय बृजेश प्रधान विजयनरायन राय द्वारिका यादव शिवदान तिवारी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता व वादकारी मौजूद रहे ।