भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के शेरपुर कलाँ गाँव निवासी दीनबंधु शर्मा (28)वर्ष पुत्र श्री चंदेश्वर शर्मा का पैर में पिछले महीने चोट लग गयी थी।जिनका इलाज धनाभाव के कारण वहा नही हो पा रहा था।इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए।जहा इलाज के लिए चालीस हजार रूपया खर्चा बताया गया।आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण निराश अपने गाव आ गए। इसकी चर्चा ग्रामीणों में होने लगी।किसी माध्यम से युवा समाजसेवी राघवेंद्र उपाध्याय बुचू को पता चला तो वह तुरन्त सारा मामला फेसबुक पर एकाउंट सहित शेयर कर दिए।शेयर करने के चौबीस घण्टे के अंदर ही बीस हजार रूपए एकाउंट में आ गया।जो प्रारम्भिक इलाज के लिए पैसे बुधवार को साथियो सहित पहुचकर धनराशि प्रदान किया।दीनबंधु राजस्थान के प्राइवेट कम्पनी में ड्यूटी जा रहा था।तभी बाइक से दुर्घटना हो गयी।और बाया पैर के तीन हड्डी टूट गयी थी।जिनका पैर तक काटने की नौबत आ गयी थी। लेकिन आर्थिक मदद से पीड़ित दीनबंधु शर्मा को उम्मीद है कि पैर नही कटेगा और इलाज भी बेहतर हो जाएगा।वही राघवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि कई फेसबुक मित्रो का अश्वावसन मिला है कि इलाज में भरपूर सहयोग करेंगे। और
इस सराहनीय कार्य की चर्चा ग्रामीणों में जोरों पर है।अंत में राघवेंद्र उपाध्धाय बुचू ने सोशल साइट के मित्रो के प्रति आभार प्रकट किया।