ताज़ा खबर

किसान संगोष्ठि एवं जागरूकता सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

मुहम्मदाबाद ब्लॉक । किसान संगोष्ठी एवं जागरूकता सम्मेलन  का आयोजन गुरुवार को समृति मिलन वाटिका में आयोजित की गई संगोष्ठी को संबोधित करते हुवे दिल्ली हेड ऑफिस से चलकर आये ट्रेनर मनीष वत्स एवं सुशांत  श्रीवास्तव ने कहा कि  किसान बंधु रासायनिक खादों का प्रयोग कम से कम करें ताकि खेत की उर्वरा शक्ति बनी रहे। ऑर्गेनिक खादों का प्रयोग ज्यादा करे ऑर्गेनिक खेती तभी सम्भव हैं जब हम पशुपालन करेगे  । साथ ही रासायनिक खेती से उत्पन्न अन्न स्वाथ्य के लिए हानिकारक है यहाँ तक कि उसका बाज़ार में उचित मूल्य भी नही मिलता कृषि वैज्ञनिकों की दिये जाने वाले तरीके अपनाकर किसान अपनी आय दोगुनी कर सकता है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान धनंजय राय सुरेंद्र प्रधान अभिषेक दूबे मुन्ना यादव आनंद प्रधान तारकेश्वर राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।