गाज़ीपुर न्यूज़

हर्षोउल्लास के साथ मना हिमांशु राय का जन्मदिन, बधाई देने वालों का लगा ताँता

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के निदेशक एवम सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधीनगर के प्रबन्धक हिमांशु राय के जनम दिन पर सुबह से ही शुभकामना देने का तांता लग गया।डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में जनमदिन के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य निदेशक हिमांशु राय के द्वारा केक काटा गया।केक काटते ही पूरा विद्यालय हैप्पी बर्थ डे टू यू से गूंज उठा।उपस्थित सभी शिक्षक.स्टाफ एवम शुभचिंतको ने जनमदिन की बधाई दी।हिमांशु राय को जनमदिन पर डालिम्स सनबीम के प्रिंसिपल मुहम्मद शोएब. हार्टमन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज.जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर के प्रधानाचार्य डा शिवचरण गौतम.ताज पब्लिक स्कूल के निदेशक डाक्टर मसूद अहमद.एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द के प्रबंधक अब्दुल कादिर खान.भाजयूमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सन्तोष रंजन राय.राष्ट्रीय सचिव एवम सपा प्रवक्ता राजीव राय.पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह.सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधीपुरम् बोरसिया गाजीपुर के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह.राजेश कुशवाहा प्रबन्धक एम जे आर पी स्कूल गाजीपुर. हिमांशु राय प्रबन्धक जय बजरंग आई टी आई स्कूल दुबिहां मोंड लट्ठूडीह. एच के राय डायरेक्टर बीना कन्शट्रक्शन. राजेश राय जिला अध्यक्ष अखिल भारतिय पंचायत परिषद.राजाराम प्रसाद निदेशक मां निस्तारिनी कोल्ड स्टोर प्रा लि उतरांव. राजेश राय प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर.राजकुमार पाण्डेय पुजारी मां कष्टहरणी धाम करीमुद्दीनपुर.रमेश सिंह छात्र शक्ति.रसडा विधायक उमाशंकर सिंह.पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव.दिनेश राय गुडु.श्याम बहादुर राय.कृष्णा नन्द राय.श्याम राज तिवारी. देवेन्द्र सिंह देवा.विपिन विहारी सिंह टुनटुन. शिब्बू मिश्रा.टुनटुन राय.अक्षय कनौजिया. पप्पू सिंह.पत्रकार विकास राय,आशुतोष राय.यशवंत सिंह.रामचंद्र सिंह.दिवाकर पाण्डेय. कमलेश यादव.शिव प्रकाश राय ब्यूरो वाराणसी. अजय यादव.डा बिजेन्द्र सिंह. श्रीकान्त यादव अध्यक्ष जन जागृति फाउंडेशन लखनऊ. विनोद राय गुड्डू. सन्तोष राय प्रबन्धक पी आर इण्टर नेशनल स्कूल करीमुद्दीनपुर. नेहाल अहमद निदेशक एके इण्टरनेशन स्कूल मुहम्मदाबाद. मिंकू राय.अंकित राय.अमित राय.बिनोद शर्मा.आमोद राय समेत ढेर सारे लोगों ने शुभकामनाएं एवम बधाई दिया है।