ताज़ा खबर

परचून दुकानदार ट्रेन से कटा

ईशापुर /बक्सर :कब क्या हो जाए और किसके जीवन में कब भूचाल आ जाये यह उस माँ-बाप से बेहतर कोई नहीं जानता| जिसके परिवार के सदस्य की लाश खून से लथपथ पड़ी हो तो ऐसा लगता है की जीवन अब किसके लिए जिया जाये|बुधवार  को सुबह एक ऐसे ही एक घटना ने देखने वालो की आँखे नम कर दी।राजपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी परचून दुकानदार धर्मन्द्र प्रजापति(35) वर्ष ट्रेन से कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मन्द्र प्रजापति ईशापुर (महावीर स्थान) में परचून की दूकान चलाकर अपना परिवार का भरण पोषण कर रहा था।।धनतेरस ,दीपावली, डाला छठ त्यौहार की मूर्तियों एवं पूजा सामग्री ले आने अपने दो अन्य साथियो के साथ चुनार गया था।सभी साथियो ने एक ही साथ सामान खरीदारी करके रेलवे स्टेशन चुनार प्लेटफार्म नम्बर -1 पर पहुचे।तभी ट्रेन का एलाउंसमेंट हुआ की ट्रेन प्लेटफार्म नम्बर-3 पर ट्रेन आ रही है। सामान ज्यादा होने के वजह से सीढ़ी का सहारा नही लेकर धर्मन्द्र प्लेटफार्म के नीचे उतरकर सामान उचित स्थान पर ले जाने लगा।

अचानक विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन के जद में आकर कट गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।ट्रेन गुजरने के बाद यात्रियों ने शव को रेल पटरी से उठाकर प्लेटफार्म पर रखा।और इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी ।वही स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी गयी शव को कब्जे में लेकर थाने में ले गयी।इसकी सूचना उनके साथियो द्रारा गाँव आकर दिए।इसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में कोहराम मच गया।एवं परिजनों में रो रोकर बुरा हाल हो गया था।इसके साथ ही ईशापुर(महाविर स्थान)बाजार  के दुकानदारों ने साथी दुकानदार मित्र के खो जाने के गम में निराश दिखाई दे रहे थे।शोक में डूबे दुकानदारों ने अपनी दुकान वृहस्पतिवार को दिनभर बन्द करके शोक सवेंदना प्रकट किए।धर्मन्द्र प्रजापति शादीशुदा था जिनका दो लड़की एक लड़का है।परिवार में तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर है।दो भाई शिक्षक के रूप में कार्यरत है जबकि पिता नौकरी से रिटायर है।