जंगीपुर /गाजीपुर: प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़कर पांच दिनों से प्रेमी के दरवाजे धरने पर बैठी प्रेमिका की शादी साईं बाबा मंदिर परिसर में कोतवाली पुलिस द्वारा कराई गयी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रुहीपुर गांव निवासी प्रेमी संदीप और सुमन में काफी दिनों से प्रेम था। वे शुरू में छिप-छिप कर मिलते रहे। कुछ ही दिनों में दोनों के संबंधों की चर्चा शुरू हुई तो वे घर से भाग गए और शहर में किराए का कमरा लेकर लिव-इन- रिलेशन में रहने लगे। इस तरह करीब तीन वर्ष बीत गए। प्रेमिका अब प्रेमी पर विवाह करने का दबाव डालने लगी लेकिन प्रेमी मुकर गया। ऐसे में प्रेमिका कोतवाली पहुंच गई और उसके खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमी को जेल भेज दिया। बाद में जब वह जेल से छूटा तो प्रेमिका फिर शादी के लिए दबाव बनाने लगी। मामला नहीं बना तो वह प्रेमी के घर धमक गई। प्रेमिका के घर आते ही परिवार के सदस्य ताला बंद कर घर से फरार हो गए थे।