दैनिक फॉर मिडिया-रिपोर्ट अजय कुमार यादव
भांवरकोल:सत्यम फाउंडेशन मऊ के तत्वाधान में रविवार को डॉ0 नाथ शरण राय की आठवी पुण्यतिथि पर शेरपुर खुर्द में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ मुख्याअतिथि गणपति इंटर कालेज नेवादे के प्रधानाचार्य सत्यदेव राय ने स्व0 चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ववलित कर किया।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सयीय टीम ने 2117 मरीजो के स्वास्थ्य की जाँच हिमोग्लोबिन,ब्लड सुगर,हड्डी की जाँच, साँस सम्बन्धी फेफड़े की जाँच, हृदय रोग सम्बन्धी जाँचें एवं सभी तरह की दवाइयो का वितरण किया गया
चिकित्सकीय शिविर में में डॉ ए.के.पांडेय फिजिशियन फातिमा हॉस्पिटल मऊ, डॉ मनोज यादव फिजिशियन मंगलम क्लीनिक मऊ, डॉ के. सी. राय हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ वंदना नर्सिंग होम मऊ, डॉ आई मजहर चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ स्किन लेजर क्लीनिक मऊ, डॉ असलम दन्त रोग विशेषज्ञ हयात डेंटल क्लीनिक मऊ , डॉ रोहित राय बाल रोग विशेषज्ञ राहुल हॉस्पिटल मऊ ,डॉ सँध्या प्रधान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ राहुल हॉस्पिटल मऊ,सत्यानन्द राय फिजिशियन सत्यम हॉस्पिटल मऊ, डॉ ज्ञाननेंद्र चौहान नेत्र रोग विशेषज्ञ दक्षा आईकेयर मऊ, डॉ हिमांशु राय सर्जन कपिलदेव राय हॉस्पिटल ने मरीजो की जांच की और उचित परामर्श दिया।
शिविर के आयोजक युवा समाजसेवी जयानन्द राय ने कहा कि पिता चिकित्सा के क्षेत्र में समाजसेवा के लिए जाने जाते थे हमेशा गरीब निशक्तजनों का इलाज निश्वार्थ किया करते थे।
और हमेशा ही फ्री कैम्प लगाया करते थे।आज उन्ही के सपने को पूरा करने के लिए हम लोग लगातार प्रयासरत है की ज्यादा ज्यादा गरीबो का इलाज और मदद हो सके।शिविर में मरीजो का आलम यह रहा की लोग कतार में लगकर अपनी बारी इंतजार करते रहे।
खास तौर पर महिला मरीजो की संख्या अधिक रही।वही चिकित्सकीय टीम ने भी पूरी तन्यम्यता से मरीजो की बात सुनी और उनकी समस्या का समाधान करते हुए उचित सलाह देने के साथ ही उनका मार्गदर्शन भी किया। इसके अलावा सैकड़ो गरीब निःसहाय निःशक्तजनों में कम्बल वितरण एवं दर्जनों गैस चूल्हा,सिलिंडर का वितरण हुआ
इस मौके पर डॉ0 सत्यानन्द राय,जयप्रकाश राय, सतेन्द्र राय, उमेश यादव,मिथलेश राय,छोटन राय ,मृत्युंजय राय,विकाश राय, बब्लू राय, संजय राय,अवधेश कुमार सिंह,बब्बन राय
, शिवशंकर राय आदि लोग मौजूद रहे।