ताज़ा खबर

रिवर्डेल ग्लोबल स्कूल में रंगोली व दीप डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन

मुहम्मदाबाद:कुंडेसर /जयनगर स्थित रिवर्डेल ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं के बीच दिवाली के पूर्व रंगोली व दीप डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली व दीप बनाकर अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में नर्सरी वर्ग से आठ तक के बच्चों ने भाग लिया तथा अपनी मनमोहक रंगोली से विद्यालय प्रांगण को सजाया।प्रतियोगिता सभी शिक्षकों के देखरेख में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में निम्न बच्चों ने भाग लिया।काफिया सिद्दकी,विनय राय, निखिल यादव,प्रांजल श्रीवास्तव,शाहिल यादव,प्रीतू मिश्रा,आदि।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित विद्यालय के निदेशक वरुण नारायण सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे समाज एवं देश के भविष्य के कर्णधार हैं। हमें बच्चों को इस प्रतिस्पर्धी समय में प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाना है इस तरह का आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे बच्चे इस प्रतिस्पर्धी समय में प्रत्येक क्षेत्र में सफल रहे।साथ ही उन्होंने पुरे विद्यालय परिवार की ओर से सनातन धर्म की महान पर्व धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा एवं छठ महापर्व की शुभकामना दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेघा मालया ने बच्चों को दीपावली क्यों मनाया जाता है इसके बारे में विस्तार से समझाया और प्रदूषण फ्री दिवाली मनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर राधेश्याम शर्मा,मदनमोहन कनौजिया, राजकिशोर पाल,दीपा तमांग,साजन कौमी,कुणाल विश्वा, आर्यन सिंह,रोहित पांडेय आदि लोग थे।