ताज़ा खबर

चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में संपन्न हुई रंगोली प्रतियोगिता

मुहम्मदाबाद: सुरतापुर स्थित चन्दनी पब्लिल स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे
प्रतियोगिता में जैस्मिन हाउस, रोज हाउस ,लिली हाउस, लोटस हाउस ने भाग लिया।प्रथम स्थान जास्मिन हाउस द्वितीय स्थान रोज हाउस और तृतीय स्थान लिली हाउस को मिला।विधार्थियो ने प्रतिभाग कर सुंदर, आकर्षक एवं मनमनोहक रंगोली के डिजाइन बनायें जिनमें बेहद आकर्षक ज्यामितीय आकार की एवं सुन्दर-सुंदर फूल-पतियों की अल्पनायें एवं विभिन्न आकृतियाँ बनाई। विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए दीवाली मनाने का संदेश दिया गया। जिसके अंतर्गत उसने सभी को पटाखों के प्रयोग न करने, प्रदूषण से बचने तथा पर्यावरण के संरक्षण में सहयोग करने हेतु संदेश दिया तथा अपने घर के साथ-साथ आसपास के वातावरण को प्रकाशित करने एवं जरूरतमंदों की सहायता कर उनके घरों को भी प्रकाश एवं खुशियों से भरने में सहयोग करने हेतु प्रेेरित किया। इस विद्यालय की निदेशक नवीन राय ने बच्चो को शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को पहचानने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही उनको अपनी प्रतिभा को निखारने का मंच एवं अवसर मिलता है और बच्चों में प्रेम, सौहार्द, भाईचारे के साथ-साथ दया, करूणा एवं परोपकार जैसे भावों का भी विकास होता है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य
प्रवीण पीयूष राय ,माधव सरकार, सतीश गुप्ता, यूसुफ ,अंजनी पांडेय, दीपमाला ,संजू, निकहत परवीन,अंकिता,प्रिया आदि मौजूद रहे।