मुहम्मदाबाद:श्रीरामलीला समिति की ओर से शुक्रवार को रामचबूतरा चौक पर राम राज्याभिषेक मंचन किया गया। शाहनिन्दा हनुमान मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाली गई जो शाहनिन्दा, छत्तरधारी मोड़, सदर रोड, हाटा रोड, यूसुफपुर बाजार, फाटक, फलमंडी, इलाहाबाद बैंक रोड, तहसील होते रामचबूतरा पर पहुंची। यात्रा में रथों पर राम लक्ष्मण व सीताजी, हनुमान, भरत शत्रुध्न व वशिष्ठ ऋषि की झांकी सजाई गई थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामचबूतरे पर विधि विधान से भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ। समिति की ओर से मंचन करने वाले कलाकारों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। ओपी गिरि, रविप्रकाश पांडेय, शशिप्रकाश पांडेय, विन्ध्याचल चौहान, लालबाबू यादव, शशिकान्त शर्मा भुवर चंदन आदि थे।