नई दिल्ली। हरियाणा में राजनीतिक हलचल के बीच अब बीजेपी- जेजेपी गठबंधन पर मुहर लगने के साथ ही राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बन गई है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दोनों पार्टियों ने तय किया है हरियाणा में जेजेपी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। कई निर्दलीय विधायकों ने भी इस गठबंधन को समर्थन दिया है। हरियाणा की जनता ने जो जनादेश लिया है उसको स्वीकार करते हुए दोनों पार्टियों के नेता ने तय किया है कि हम मिलकर सरकार बनायेंगे। सीएम भाजपा के होंगे और डिप्टी सीएम जेजेपी के होंगे। शनिवार को विधिवत तरीके से नेता चुनने के बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मोदी जी के नेतृत्व में अगले 5 साल तक हरियाणा के विकास पर काम होगा। भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह इसके लिए अहमदाबाद दौरे को बीच में ही छोड़कर वापस आए। शुक्रवार को ही हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा था कि- हमारे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ जिसकी सहमति होगी, जेजेपी उसके साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाएगी। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत हम चाहते हैं कि हरियाणा की सभी नौकरियों में हरियाणवी को 75 प्रतिशत आरक्षण मिले और ओल्ड एज पेंशन हो। उन्होंने कहा कि अभी तक मेरी किसी नेता से मुलाकात नहीं हुई है। हम समान विचारधारा वाले के साथ जाना पसंद करेंगे।