क्षेत्र के गांधीनगर स्थित एक स्कूल में अंतर्जनपदीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हर्ष राय द्वारा फीता काटकर किया। कबड्डी का उद्घाटन मैच प्रवल ब्रह्म इंटर कालेज अवथहीं व कुरेशी इंटर कालेज जंगीपुर के बीच खेला गया। इसमें प्रवल ब्रह्म इंटर कालेज की टीम ने 23:16 से कुरैशी इंटर कालेज जंगीपुर को शिकस्त दी। इस खेल में जनपद के विभिन्न इंटर कालेज की कुल 8 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच बाबा इंद्रदेव कालेज महेशपुर व महात्मा ज्योतिबा फुले इंटर कालेज रोहणी के बीच खेला गया। इसमें बाबा इंद्रदेव कालेज महेशपुर ने ज्योतिबा फूले इंटर कालेज रोहिणी को 18:13 से हराया। विजेता टीम के कैप्टन नेहा सिंह चौहान ने शील्ड ग्रहण किया। मैच के निर्णायक प्रमोद कुमार व मुसाफिर कुमार रहे। मुख्य अतिथि हर्ष राय ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इससें तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। ग्रामीण अंचल में इस कबड्डी के खेल से बच्चों का उत्साहवर्धन होगा। पढ़ाई के साथ-साथ वह खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर प्रबंधक हिमांशु राय, श्रीराम यादव, दिवाकर पांडेय, शुभ नारायण यादव, चुलबुल राय मोहम्मद शोएब, रेशमा परवीन, पूजा सिंह, पिंकी पाण्डेय, विनोदशर्मा, अकरम अंसारी, मिंकु राय, प्रिंस राय, मुकेश राय, अमित सिंह शेरू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया।