ताज़ा खबर

एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने पकड़े युवक

भांवरकोल /गाजीपुर : थाना क्षेत्र के जसदेवपुर मोड़ के पास पुलिस टीम ने शनिवार को एक युवक को तमंचा व दो कारतूस के साथ धर-दबोचा। पूछताछ करने के बाद चालान कर जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष शैलेश यादव ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर उपनिरीक्षक नंदलाल मिश्रा व जेपी सिंह के साथ जसदेवपुर मोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपित के आने का इंतजार किया जा रहा था। पुलिस को देख युवक भागने लगा। टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम फिरोजपुर निवासी सत्येन्द्र यादव उर्फ लीलम बताया। पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया।