भांवरकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर कलाँ के मुबारकपुर मौजा निवासी अतवारी देवी उम्र 35 वर्ष पति अमर नाथ चौधरी की मौत सांप काटने से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार के शाम तीन बजे अतवारी देवी खेत में काम करने जा रही थी उसी क्रम में किसी जहरीले सांप के काटने से वह बेहोश हो गई। आनन फानन में परिजनों ने अमवा सती माई के यहा ले गए काफी झाड़ फूक के बाद बावजूद भी स्वर्गवास हो गया।