ताज़ा खबर

पुण्यतिथि पर सत्यम फाउंडेशन ने किया नेक पहल

भांवरकोल :शेरपुर खुर्द गांव में रविवार को कम्बल एवं बैग स्टेशनरी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गांव के सैकड़ो गरीब,असहाय,बच्चो को सत्यम फाउंडेशन मऊ की ओर से युवा समाजसेवी जयानन्द राय मोनू ने अपने पिता के पुण्यतिथि पर बैग ,स्टेशनरी ,व कम्बल वितरित किया। उन्होंने कहा कि असहायों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है।

मानव सेवा से बढ़कर कोई और काम नहीं है। कम्बल पाकर जरूरत मन्दो के चेहरे खुशी से खिल गए।डॉ सत्यानन्द राय ने कहा कि ठंड के दिनों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कम्बल का वितरण करना स्वयं को सुखद अनुभूति का एहसास करा रहा है।इस प्रकार के कार्य से समाज को नई दिशा मिलती है। प्रारम्भ में डॉ स्व नाथ शरण राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर  छोटन राय, सतेन्द्र राय, बबलू राय,गोविन्द शर्मा,सत्यम मिश्रा,शिक्षक संजय राय, पंकज राय उमेश यादव,आदि मौजूद रहे।