गाजीपुर जनपद गाजीपुर शहीद वीर अब्दुल हमीद के साथ-साथ जनपद ने अब तक 11 कुलपति दे चुका हैl सामाजिक चेतना हो या आजादी की लड़ाई हो, हमेशा यह जनपद आगे रहा हैl जिस समाज और जनपद में सामाजिक चेतना नहीं रहती है वह समाज और जनपद पिछड़ा रहता हैl सामाजिक चेतना मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर थाना गहमर अंतर्गत ग्राम बसुका में मदरसा ताहिरा रिजविया के संयोजक हाफिज कारी मौलाना मोहम्मद एजाज अहमद कादरी के नेतृत्व में सामूहिक सुन्नते इब्राहिम खतने का आयोजन करके भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमानों को आईना दिखाने का आज कार्य किया क्या हैl मुस्लिम समाज में भी शादी और खतना अब आहिस्ता आहिस्ता एक वोझा बनता जा रहा है जबकि शादी और खतना दोनों सादगी के बजाए शान और शौकत का एक अमल हो गया है जबकि शादी सुन्नते मोहम्मदी और खतना सुनते इब्राहिम है lशादी और खतना आसान और सादे ढंग से संपन्न होना चाहिए l
इस बात को देखते हुए आज एक सामूहिक खतने का आयोजन जनपद गाजीपुर के थाना गहमर अंतर्गत बसुका ग्राम में संपन्न हुआl जिसमें कई बच्चों का सामूहिक खतना करके भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमानों में तबलीग का काम किया गयाl
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुफ्ती अजमल हुसैन बरकाती ने कहा आज का दिन बड़ा इतिहासिक और बड़ा अच्छा कदम है lइसके माध्यम से मुस्लिम समाज के साथ-साथ हमारा देश भी तरक्की करेगाl इस बुराई को समाप्त करने के लिए हम सभी को कोशिश करनी चाहिएl सामूहिक शादी या खतना से काफी फवाद है जिसे बयान नहीं किया जा सकता हैl
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि साबुद्दीन खान सेक्रेटरी जामा मस्जिद मुरकी खुर्द ने भी इस कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद प्रस्तुत कियाl इस अवसर पर कहकशा फातमा ने महिलाओं के सिलसिले में एक बहुत ही दिल को छूने वाली संबोधन कियाl इस अवसर पर मौलाना जमील अहमद, खान अहमद जावेद एडवोकेट ,शौकत अली, मोहम्मद कौसर खान, अबू बकर सिद्दीकी मोहम्मद असलम मुख्य रूप से उपस्थित थे lजलसे की सदारत मोहम्मद शहाबुद्दीन संचालन मोहम्मद अब्दुल्ला गाजी तथा धन्यवाद मौलाना हाफिज कारी मोहम्मद एजाज अहमद कादरी ने उपस्थित लोगों का क्याl