ताज़ा खबर

धूमधाम से मना संकट मोचन हनुमान का जन्मोत्सव

भांवरकोल:स्थानीय गाव शेरपुर कला में संकट मोचन पवन सूत हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बजरंगबली के मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजन किये गये। हनुमान चालीसा का पाठ , सुन्दर कांड का पाठ व जागरण सम्पन्न हुआ।मंदिर में सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। इससे पूर्व मंदिर में विराजमान बजरंग बली का भव्य श्रृंगार के साथ ही मंगला आरती के बाद शाम 7 बजे भव्य आरती किया गया।वही रात्रि में जागरण किया गया।

जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों ने भाग लिया।इस मौके पर समाजसेेेवी जयानन्द राय मोनू,बालमुकुंद उपाध्धाय,रामजी मिश्रा,छोटन राय अंकित राय रिशु ,उमेश यादव अमर नाथ राय,पवन यादव,राघवेंद्र उपाध्याय उपाध्धाय ,गायक कल्पनाथ यादव,गायक मयंक पटेल,राजकुमार ठाकुर,गायक बिक्कू शेरपुरी, गायक प्रांजल राय, दीनबंधु उपाध्धाय आदि लोग थे।