गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत बगेन्द स्थित श्री नीलकंठ महादेव शिव मंदिर के परिसर में आज बडे ही धूम धाम से श्री रूद्र महायज्ञ के निमित्त ध्वज स्थापित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वज शोभायात्रा से किया गया।इस ध्वज यात्रा में श्रद्धालु भक्त ध्वज लेकर के गाजे बाजे के साथ बगेन्द से राम पुर.हाजीपुर. कमाल पुर.ठाकुर जी.काली माता एवम बावन गांव दोनवार के कुल देवता गोरिल बाबा के यहां पहुंचे।वहां से वापस आकर विधि विधान से अयोध्या वासी श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर पूज्य शिवराम दास जी फलाहारी बाबा के उपस्थिति में मंदिर परिसर में स्थापित किया गया।महाराज जी ने दैनिक फॉर मिडिया से बातचीत में बताए की यज्ञ प्रेम का बीजारोपण अनेकता में एकता संस्कार का निरूपण तथा हवन के द्वारा पर्यावरण की शुद्धि का माध्यम है।हवन पूजन का कार्य आचार्य नित्यानंद त्रिपाठी के द्वारा सम्पन्न कराया गया।प्रतिदिन सायं 6 से आठ बजे तक अयोध्या वासी पूज्य फलहारी बाबा के द्वारा यहां राम कथा के श्रोताओं को राम कथा का रस पान कराया जा रहा है।इस अवसर पर स्वामीनाथ राय अवकाश प्राप्त शिक्षक.वरिष्ठ पत्रकार विकास राय,अंगद यादव.सन्तोष गुप्ता.नर्वदेश्वर राय.ओमप्रकाश राजभर.दिनेेश वर्मा. राम व्यास राजभर.गुप्तेश्वर राय.ग्राम प्रधान मनीष राय.डाक्टर बलिन्द्र शर्मा. कैलाश ठाकुर. राधेश्याम राय.श्रीधर राय. सुमित राय.अमित राय.दयाशंकर राय.अंकू राय ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।