गाजीपुर। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के शहनिंदा चौराहा के पास से अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। आपको बताते चलें कि एक व्यक्ति शहनिन्दा चौराहे के पास से मोहम्मदाबाद बाजार को जाने वाली सड़क खड़ा था। जब पुलिस वहां पहुंची तो उसे देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने उसे रोककर भागने का कारण पूछा तथा जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो तीन सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप चौधरी पुत्र अमिन चौधरी निवासी शहनिन्दा थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक लालता प्रसाद यादव थाना मोहम्मदाबाद शामिल रहे।