मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने शहीदों के सम्मान व पर्यावरण बचाने को लेकर151 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली पदयात्रा दूतीय चरण में कासिमाबाद तहसील परिसर से शहीद शशांक सिह के गाव शशांकपुरम(नसीरुद्दीनपुर)पहुँचकर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद आगे के लिए रवाना होगी। यह जानकारी युवा शक्ति एकता मंच के सदस्य अजय यादव परिवर्तन ने दिया।