भांवरकोल: आज के आधुनिक बदलते परिवेश में एक तरफ जहां लोग जन्मदिन केक काटकर मनाते हैं वहीं दूसरी तरफ छात्र नेता अंकित राय रिशु का जन्मदिन पर पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति आभार प्रकट किया गया।अंकित काफी लंबे समय से समाज सेवा एवं पर्यावरण से जुड़े हुए हैं। पौधारोपण के बाद छात्रनेता अंकित राय रिशु ने संदेश दिया कि हमें अपने आसपास लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए एवं अपने खास अवसरों पर जन्मदिन शादी की सालगिरह एवं विभिन्न खुशी के मौके पर कम से कम एक पौधा लगाकर दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने की मुहिम में शामिल होना चाहिए।जिसका उद्देश्य बेहतर पर्यावरण के साथ इस समाज में सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है
क्योंकि एक जागरूक समाज ही एक समृध्द वातावरण का निर्माण कर सकता है।डालिम्स सनबीम विद्यालय लठ्ठुडीह प्रबंधक अभिजीत राय हिमांशु ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्म दिवस पर पार्टी के नाम पर कुछ पैसे खर्च करता है, लेकिन हम कुछ ही दिनों में इसे भूल जाते हैं. यदि हम अपने जन्म दिन को कोई पौधा या वृक्षारोपण करेंगे।तभी अपने जीवनकाल को लम्बा कर सकते है।
और एक अलौकिक आनंद की अनुभूति भी होगी, साथ में हमारा प्रत्येक जन्म दिन पौधे के रूप में चिरकाल तक यादगार बना रहेगा।
भांवरकोल दूतीय से जिला पंचायत प्रत्याशी अवथही निवासी आशीष राय ने कहा कि हर किसी को पौधा लगाने के लिए आगे आना चाहिए। हर व्यक्ति को अपने बच्चे के जन्मदिवस पर पौधा लगाना चाहिए। वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण ही मानवता को बाढ़, भूकंप और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाएं झेलनी पड़ रही हैं। पिछले कुछ दशकों में वनों की अंधाधुंध कटाई हुई है। जिससे वन क्षेत्र में काफी कमी आई है। भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक नागरिक को पौधारोपण में सहयोग करना चाहिए।पूरे दिन व्हाट्सप्प ओर फेसबुक पर बधाई का तांता लगा रहा इस अवसर पर जयानन्द राय मोनू ,क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश चौधरी समाजिक कार्यकर्ता राघवेंद्र उपाध्याय बुच्चू ,मिंकू राय,विक्की राय,अभिषेक राय, राजू राय,पवन यादव आदि लोग मौजूद रहे।