ताज़ा खबर

गांव गांव से अलीशा के लिए आवाज उठी

गाजीपुर जनपद मुख्यालय से लगभग 42 किलोमीटर दूर हिंदुस्तान की आजादी के लिए प्रसिद्ध गांव बारा निवासी इरफान की पुत्री अलीशा जो गाजीपुर में रहकर सुखराम महाविद्यालय जगदीशपुर रूही पुर बीटीसी की छात्रा के साथ जो कुछ हुआ उसके इंसाफ के लिए उसके गांव निवासी भी सड़क पर उतर कर सरकार से इंसाफ की गुहार लगाईl
उनका कहना था कि निर्भया के बाद सरकार इसलिए बनी थी की अब ऐसा दरिंदगी का कार्य नहीं होगा lलेकिन रोज बढ़ता जा रहा हैl इसका मुख्य कारण है lअब तक त्वरित इंसाफ कानून नहीं बन पायाl कैंडल मार्च के जरिए गांव के लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई हैl इस कैंडल मार्च में शाहबाज खान, अफरोज खान ,सरताज खान ,साबिर खान, अफसर आलम एवं बारा गांव के काफी संख्या में युवक शामिल हुए थेl