भांवरकोल ब्लाक स्थित गाव शेरपुर खुर्द में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। गांव के शिक्षक हेमनाथ राय के आवास पर आयोजित कथा का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व गांव में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कथा के प्रथम दिन कथा वाचक डॉ0 श्रीधर ओझा ने श्रीमद भगवत महिमा का वर्णन किया। साथ ही कहा कि माया मोह में प्रत्येक व्यक्ति फसा है।जबकि माया का अर्थ होता है जो अपना नही वही माया है। मोह का अर्थ बताया कि जिसके प्रति ज्यादा मोह हो जाए वह नाश्वर हो जाता है।आज प्रत्येक व्यक्ति धन के लिए कालपति है।जबकि यही धन स्थायी नही है ये निकल जाएगा।मुख्य यजमान पूर्व अभियोजन अधिकारी पारसनाथ राय व शिक्षक हेमनाथ राय ने बताया कि कथा सात दिनो तक शाम की बेला में सुनाई जायेगी।इस मौके पर दांडी स्वामी अन्न्तानन्द सरस्वती ,ओमप्रकाश राय,जयानन्द राय मोनू,दिनेश राय, नितीश राय, अभिषेक राय, प्रदीप राय ,चन्दन राय, सत्यम मिश्रा,नीरज राय सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।