ताज़ा खबर

पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओ की  हड़ताल शुरू

 मुहम्मदाबाद ब्लॉक तीस हजारी न्यायालय दिल्ली में अधिवक्ता पुलिस संघर्ष में मुलजिम पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी, अधिवक्ता प्रोटेक्सन एक्ट, व दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर गैर कानूनी रूप से धरना दे रहे पुलिस कर्मियों के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा कायम करने  तथा वकीलों के विरुद्ध दर्ज मामले को को वापस लेने की मांग को लेकर  अधिवक्ताओ ने कचहरी खुलते ही बुधवार को बार परिसर में एक बृहद आपात बैठक कर एक झटके में ध्वनि मत से तीन दिन की कार्य बहिष्कार कर प्रशासन को चेतावनी दिया कि यदि 72 घण्टे के अंदर मांगे पूरी नही होती तो सोमवार से अधिवक्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे  साथ ही यह भी कहा कि इस आंदोलन से उत्त्पन्न होने वाली असहज स्थिति के लिए प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा । सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार राय ने बताया कि दिल्ली सहित स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली से वकीलों में  काफी आक्रोश है इस दौरान वकीलों ने काफी नारेबाजी भी की।  सूचनार्थ एवम आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव की कापी भारत सरकार प्रदेश सरकार सहित स्थानीय प्रशासन को प्रेषित कर दी गयी है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाशंकर दूबे पप्पू यादव  अनिल कुमार राय सोनु अमरजीत यादव मृत्युंजय राय विमल राय विनय राय मुन्ना आशुतोष राय राधेश्याम प्रमोद राय संतोष श्रीवास्तव जयसियाराम यादव मुन्ना यादव सदानंद यादव उमाशंकर सिंह ओमप्रकाश राय सन्तोष गुप्ता इंद्रजीत सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे अध्यक्षता आलोक कुमार राय तथा संचालन सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया ।