मुहम्मदाबाद ब्लॉक प्रसिद्ध व्यवसायी एवम वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय व अधिवक्ता साथी राकेश राय चुन्नू के भतीजा शिवम राय 24 वर्ष की आकस्मिक निधन सहित तीस हजारी न्यायालय में अधिवक्ता पुलिस संघर्ष में मारे गए अधिवक्ता के शोक स्वरूप सोमवार को बार परिसर में एक बृहद शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा को संबोधित करते हुए बार के अध्यक्ष आलोक कुमार राय ने कहा ने कहा कि विगत दिन हुई इस दर्दनाक मौत पर पूरे अधिवक्ता समाज के साथ ही नगर व क्षेत्र के लोग मर्माहत है ।इस दुख की घड़ी में पूरा अधिवक्ता समाज शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है सदस्यों ने मृतात्मा की शांति तथा परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । इस अवसर पर प्रमुख रूप से बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाशंकर दूबे अनिल राय संजय राय उमाशंकर सिंह विनय राय मुन्ना विमल राय सदानंद यादव संतोष श्रीवास्तव ओमप्रकाश राय जयसियाराम यादव मृत्युंजय राय प्रमोद राय आशुतोष राय राधेश्याम राय सहित काफी संख्या में अधिवक्ता वादकारी उपस्थित रहे । संचालन सचिव अरुण श्रीवास्तव ने किया ।
बछलपुर पुर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार : शिवम का अंतिम संस्कार सोमवार को बछलपुर घाट पर किया गया मुखाग्नि उनके पिता स्वतंत्र राय ने दी इस अवसर पर नगर व क्षेत्र से हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे विदित हो कि शिवम अपने माँ बाप का इकलौता पुत्र था इस मृत्यु से सबकी आंखे नम थी।